ठाकूरदास बंग जी का दसवा पुण्यस्मरण संपन्न

173

The गडविश्व
गडचिरोली, २७ जानेवारी : आज ठाकूरदास बंग जी का 10 वा पुण्यस्मरण कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अभय और डॉ. राणी बंग की ‘सर्च ’ संस्था में गडचिरोली मे संपन्न हुआ | सामूहिक प्रार्थना इशावास्योपनिषद और गांधीजी का प्यारा भजन ‘ वैष्णव जन तो तेने कहीये ’ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुयी |
इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल जी थे | सर्च के सभी साथियों को उद्बोधित करते हुए उन्होने अपनी वार्तालाप मे आ.ठाकूरदास बंगजी को स्मरण किया | उनका आचार, विचार, संयम और बुद्धिमत्ता अलौकिक थी, ये बताते हुये गांधीजी, विनोबा और जयप्रकाश जी का मिश्रण बंग साहब मे दिखता था इसका जिक्र उन्होने कीया |
सर्च के संस्थापक डॉ. अभय बंगजी ने अपने शब्दो मे पिताजी के साथ जुडी हुई यादे सबके सामने रखी | कार्यक्रम का सूत्रसंचालन सर्च के कार्यकर्ता तुषार खोरगडे ने किया |
बंग साहब के पुण्यस्मरण दिन के अवसर पर सर्च संस्था में विचार शोध कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया | सर्च के तीन कार्यकर्ताओं ने जो किताबे पढी थी उसमे से उनका शिक्षण क्या हुआ इसके बारे मे सबको अवगत कराया | अंत मे सर्च के सभी कार्यकर्ताओंको विनोबा और गांधीकी किताबे पढने के लिये दी गयी |

(The Gadvishva ) (Gadchiroli News Updates) (Muktipath) (UPSSSC PET Result) (Tata Motors Share Price) (Adani Port share price) (Pariksha Pe Charcha 2023) (Masaba Gupta) (The Last of Us)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here